Lko- CM योगी ने जिला मुजफ्फरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी खालापार को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना खालापार हेतु आवश्यक 35 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की...
CM ने आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड, आगरा द्वारा फतेहपुर रोड सुंदरीकरण, हेरिटेज वॉक तथा ताज ईस्ट ड्रेन आदि निर्माण कार्यों हेतु कुल 4.168 हेक्टेयर वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग की बिना वृक्ष पातन, अनुमति प्रदान की..
CM ने विभिन्न निर्माण तथा टेंडर कार्य में भ्रष्टाचार करने तथा शासकीय धन के दुविर्नियोजन सहित विभिन्न अनियमितताओं के आरोपी श्री भूपेंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विरुद्ध सतर्कता जांच के आदेश दिए...